क्लब की 50वीं वर्षगांठ पर 500 बच्चों को कराया भोज
कवर्धा| यूथ क्लब की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को क्लब के सदस्यों ने तीन स्कूलों में 500 बच्चों को न्योता भोज कराया। इनमें कवर्धा शहर के प्रमुख प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल समनापुर व सतबहनिया प्राथमिक शाला के बच्चों को पूड़ी, सब्जी, हलुआ परोसा गया। क्लब के सदस्यों ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को नए वर्ष के स्वागत करने व खुशी को साझा करना है। साथ ही उनकी जरूरत की ओर ध्यान आकर्षित करना है। ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। इस अवसर पर जसवंत सिंह, प्रमोद नाहटा, बलबीर खनूजा, संतोष तंबोली, सुद्धु तिवारी, महेश जैन, महेश खुराना, अमरजीत, मंजीत बैरागी, संजय तिवारी, जसविंदर बग्गा, दिलीप नाहटा, अजय कमल, बीईओ संजय कुमार जायसवाल, एबीईओ मुदिता गुप्ता आदि मौजूद थे।