बघेल बोले-श्रीराम ने जिस नदी को पार किया वहां उत्खनन:MCB में रेत माफिया की गुंडागर्दी, ग्रामीणों को धमकाया; जान से मारने की दी धमकी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन का वीडियो पोस्ट कर साय सरकार पर हमला बोला है। बघेल ने लिखा “हे राम”..राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली भाजपा ने उस ही नदी से रेत उत्खनन शुरू करवा दिया, जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था। वीडियो भरतपुर सोनहत विधानसभा के भरतपुर ब्लॉक में आने वाले सीतामढ़ी हरचोका का है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर मवई नदी है। मान्यताओं के अनुसार वनवास के दौरान प्रभु श्री राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण ने इसी नदी को पार कर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर किया था। उन्होंने हरचोका में कुछ दिन बिताए थे। MCB में एक दिन पहले ही रेत माफिया ने ग्रामीणों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से अवैध रेत उत्खनन को लेकर सियासत शुरू हो गई। रेणुका सिंह ने मंच से कही थी ये बात बीते 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी और अब विधायक रेणुका सिंह ने रेत का उत्खनन नहीं होने की बात खुले मंच से ग्रामीणों के बीच कही थी।
रेणुका सिंह ने कहा था कि, जनता जो बोलेगी वही रेणुका सिंह करेगी, जनता बोलेगी रेत खनन रोक दो तो रेत ले जाने वाले वही अपनी गाड़ी खड़ी कर देंगे। किसी के माई के लाल में इतना दम नहीं होगा जो जनता के भावनाओं के विरोध में काम करेगा। सारे रेत माफियाओं के काम रोक दिया जाएगा। रेत माफिया ने ग्रामीणों को धमकाया लेकिन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की मवई नदी से रेत का अवैध उत्खनन जारी है। रेत माफिया की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मंगलवार की रात मवई नदी के पास ग्राम हरचोका से अवैध रेत परिवहन का विरोध कर रहे ग्रामीणों से रेत माफिया दबंगई पर उतारू हो गए। अवैध रेत खनन का ग्रामीण वीडियो बना रहे तो उनके मोबाइल को छीनने का प्रयास किया गया, उनसे गाली-गलौज की गई। हसदेव- महानदी से अवैध खनन और परिवहन जांजगीर-चांपा जिले से होकर गुजरी महानदी और हसदेव नदी में भी रेत माफिया की सक्रियता लगातार बढ़ते जा रही है। नदी में चैन माउंटेन मशीन की सहायता से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। वहीं जिला खनिज विभाग के अधिकारी भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं। जेसीबी मशीन, हाईवा वाहन, ट्रैक्टर को जब्त भी किया गया है। लेकिन रेत माफिया पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सुबह से रात तक रेत का उत्खनन कर रहे हैं।