बड़े रबेली सड़क का हाल हुआ बदहाल

भास्कर न्यूज | मालखरौदा अनुविभाग क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगों को बारहमासी आवागमन सुविधा के लिए बनाई गई पीएमजीएसवाय की सड़क खराब हो जाने से लोगों को आवागमन में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क को नए सिरे से बनवाने इस विभाग से जुड़े आला अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का पहला नहीं की जा सकी है। उल्लेखनीय है कि साल 2006-07 में लोगों को बारहमासी आवागमन की सुविधा दिलाने के उद्देश्य से एक हजार से ऊपर आबादी वाले अनेक गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़कर बारहमासी पक्की सड़क का निर्माण ठेका पद्धति से कराया गया था। इस दौरान खराब निर्माण होने से गड्ढेनुमा सड़क बनाई जा चुकी है। हालांकि विभागीय अफसरों ने हाल ही में मरम्मत की खानापूर्ति की, जिसकी डामर की परत चंद दिनों बाद ही उखड़ने लगी है। ऐसे में बरसात के दिनों में इस उबड़-खाबड़ सड़क में पानी भरने से लोगों को दिक्कत होती है। अब धूल का गुबार उठने से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। वर्तमान में मेन रोड बड़े सीपत से बड़े रबेली, मेन रोड नगझर से नवापारा-कुरदी सड़क मार्ग सहित अनेकों गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क मार्ग का हालात दयनीय हो गई है, जिन्हें नए सिरे से पुनः नई सड़क बनाने की जरूरत है। वहीं क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि भारत देश की मुखिया के नाम से बनाई गई सड़क की देखरेख करने में विभागीय अधिकारियों द्वारा जिस तरह से कोताही बरती जा रही है, उससे समझा जा सकता है कि दूसरे अन्य सड़क मार्ग की हालत सुधारने में अफसरों का कितना ध्यान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed