आरक्षण: धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने बैठक की

डौंडी| नगरीय निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग समाज को वंचित किए जाने के विरोध में 30 दिसंबर को अन्य पिछड़ा वर्ग समाज की डौंडी में धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर रविवार शाम को डौंडी रेस्ट हाउस में बैठक की। समाज के ब्लॉक अध्यक्ष छगन यदु की उपस्थिति में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धरना शुरू हो जाएगा। दोपहर 12 बजे से रेस्ट हाउस से रैली निकलेगी। जो कि थाना चौक, बाजार चौक, दुर्गा चौक, जवाहर पारा चौक, मुख्य मार्ग से होते हुए मथाई चौक पहुंंचकर सभा में परिवर्तित हो जाएगी। बैठक में हिंसाराम साहू, जीवन धनकर, पदुम सोनी, तेजराम साहू, श्यामलाल सोनार, जगत यादव, शिवराम रनघाटी, लेखराम साहू, भुनीराम साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *