कोंडागांव में 30 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग समाज करेगा आंदोलन:आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग चौंक पर किया जाएगा प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिला इकाई ने 30 दिसंबर को बस्तर संभाग महाबंद का ऐलान किया है। जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने बताया शासन ने समाज के आरक्षण में कटौती कर छल किया है। इसके विरोध में कोंडागांव जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय बंद रहेंगे। सभी पदाधिकारी सामाजिक जन कोंडागांव -नारायणपुर मोड़ स्थित धरना स्थल मे एकत्रित होंगे। पटेल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित जो पोस्टर जारी हुआ है, उसमे साफ दिख रहा है पिछड़ा वर्ग को शून्य प्रतिशत आरक्षण है। वहीं नगरीय निकाय क्षेत्रों मे भी पार्षद पद के लिए भी पिछड़ा वर्ग समाज अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। समाज 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करेगा।