जिले में छूटे हुए 161587 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे
भास्कर न्यूज | कवर्धा कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को समय सीमा बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विकास कार्य, अधोसंरचना निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने की बात कही। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री, विधायक निधि, सांसद निधि एवं अनुशंसा से स्वीकृत विकास कार्यों समीक्षा भी की। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने व सतत मॉनिटरिंग करने कहा। उपमुख्यमंत्री ने जिले में 24 मिनी स्टेडियम निर्माण, नाली निर्माण, सीसी रोड, मंच निर्माण और महतारी सदन के लिए कई घोषणाएं की है, जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इन कार्यों को समय पर पूरा करें। कलेक्टर वर्मा ने जिले में पांच सिंचाई योजनाओं के तहत भू-अर्जन प्रकरणों की जानकारी ली। जिस पर एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी सहित सभी संबंधित विभागों को कार्य में गति लाने कहा। भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निपटान करें, ताकि योजनाओं पर जल्द से जल्द प्रगति लाया जा सके। जिले में छूटे हुए नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 3, 4 जनवरी 2025 को विशेष शिविर की भी जानकारी ली। जिस पर सीएमएचओ ने कहा कि शिविर के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान दिया गया है। जिले में कुल 161587 छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिससे वे स्वास्थ्य लाभ का लाभ ले सकें। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड अभियान महत्वपूर्ण है, इसे पूरी गंभीरता के साथ संचालित किया जाए। इसमें हर नागरिक को शामिल करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। किसी स्तर पर कोई समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान करें। इस दौरान धान की खरीदी, निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जनदर्शन में मिले आवेदनों की भी जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडों सहित एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और जिला स्तरीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक के दौरान धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्रों में कार्य सतत रूप से जारी रहना चाहिए। साथ ही धान का उठाव भी नियमित रूप से हो। धान के उठाव और भंडारण के कार्यों में तेजी लाए। कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण करेंगे और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत देंगे, ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके। कलेक्टर ने नॉन और एफसीआई में चावल जमा करने की स्थिति की भी जानकारी ली। कहा कि धान खरीदी और चावल भंडारण प्रक्रिया को समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से करें। आवेदनों का समय पर निराकरण करें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत और पीएमओ पोर्टल में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने कहा। साथ ही सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र और प्रभावी समाधान करने की बात पर जोर दिया। ताकि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान समय पर हो सकें।