आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू, ग्रामीणों की जांच की गई
चिल्फीघाटी| पीवीजीटी बैगा आदिवासी ग्राम लुप में आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया। नोडल ऑफिसर डॉ. सुनील टंडन ने बताया कि आयुष चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका शुभारंभ किया गया है। कबीरधाम जिले के बैगा बाहुल 8 गांव, जिनमें लूप, साल्हेवारा, खिलाही, शिवनी, बेहनाखोदरा, सोनवाही, मुड़वाही, सिन्यारी में सेवा दी जाएगी। चिकित्सा परामर्श व निशुल्क आयुर्वेद औषधि वितरण के साथ साथ मलेरिया, प्रेग्नेंसी, रक्त जांच की सुविधा िमलेगी। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीम में डॉ. सुनील टंडन, डॉ. दीपक चंद्रवंशी, डॉ. सुरेंद्र चंद्रवंशी, डॉ. विक्की वर्मा, फार्मासिस्ट भरत लाल, दुर्गा प्रसाद मरावी, धनेश कौशिक व यशवंत साहू सेवा दे रहे हैं।