रायपुर में हत्या की कोशिश…महिलाओं के साथ पहुंचे बदमाश:पैसों को लेकर दो पक्ष तीन दिन तक लगातार लड़ते रहे, थाने में 4 FIR
रायपुर में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की हत्या की कोशिश की है। दोनों पक्ष पैसों की बात पर लगातार 3 दिन तक आपस में लड़ते रहे। फिर एक पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने 4 FIR दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पक्षों के बीच पहली लड़ाई 26 दिसंबर को शाम 7 बजे हुई। जिसमें मोहम्मद अली ने पुलिस थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि फॉल सीलिंग की काम के पैसे को लेकर विवाद किया गया। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। 27 दिसंबर को जिफरान सैफ, आमीर और मोहम्मद अली समेत कई अन्य लोग आपस में फिर भिड़ गए। इस मामले में पुलिस ने फिर दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। महिलाओं के साथ दुकान पर पहुंचे बदमाश 28 दिसंबर को आरोपी सोहेल, जिबरान सैफ, सदाब, दानिश, मोहशीन, जावेद, सलमा, श्रेया वैष्णव इन गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने दुकान में दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की। इसके अलावा तोड़फोड़ भी की। इस मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपी को गिरफ्तार किया है।