भागवत के समापन पर तुलसी वर्षा हवन, सहस्त्रधारा व पूर्णाहुति हुई
पिरदा। नगर पंचायत भिंभौरी में 25 दिसम्बर से शुरू हुए भागवत कथा का समापन गुरुवार को हुआ। इन 9 दिनों तक अनूप साहेबराम तिवारी ने कथा का वाचन किया। कथा में तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्रधारा हुई। जिसके बाद महाराज को बाजे-गाजे के साथ विदाई दिए। रात्रि में भंडारे का आयोजन किया गया था। राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि भागवत कथा के दौरान पूरे नौ दिनों तक गांव भक्तिपूर्ण माहौल रहा। आयोजन में संदीप परगनिहा, संगीता परगनिहा, समस्त महिला समूह के सदस्य, नगर वासियों सहित ग्रामीण शामिल हुए।