4 परिवारों को 16 लाख की सहायता राशि मंजूर
कवर्धा| राज्य सरकार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत जिले के चार विपत्ति ग्रस्त परिवार को 16 लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्ति ग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रुपए दी जाएगी। ग्राम खुरमुड़ा निवासी दशरथ की सर्पदंश से मौत हो जाने पर विपत्ति ग्रस्त उनकी पत्नी उर्वशी, ग्राम खड़ौदाखुर्द निवासी दलसिंह की तालाब में डूबने से मौत हो जाने पर विपत्ति ग्रस्त उनकी पत्नी हिरौदा बाई, ग्राम हाथीडोब निवासी हेमलता की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्ति ग्रस्त उनके पति दशरथ साहू व ग्राम केशरी निवासी गौरी बाई की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्ति ग्रस्त उनके बेटे अर्जुन चंद्रवंशी को चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।