नगर निगम की सड़कों का साढ़े चार करोड़ में डामरीकरण:कलेक्टर और आयुक्त ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता खराब मिली तो सीधे होगी कार्रवाई
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र की 17 अंदरूनी सड़कों के डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इन सड़कों के डामरीकरण के लिए 4.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। नगर निगम के प्रशासक और कलेक्टर विलास भोस्कर ने डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। गड़बड़ी मिली तो सीधे कार्रवाई होगी। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र की अंदरूनी सड़कें लंबे समय से खराब हैं। इनमें से 17 सड़कों के डामरीकरण एवं मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक विलास भोसकर ने नगर निगम की टीम के साथ कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवापारा में चल रहे सड़क डामरीकरण का निरीक्षण किया और स्वयं गुणवत्ता की जांच भी की। समय पर पूरा करें काम
कलेक्टर ने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने कहा कि कार्यों को समयसीमा में पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता ना किया जाए। गुणवत्ता में खामी हो तो लोग सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं। इन सड़कों का डामरीकरण