निर्माणाधीन फैक्ट्री के अंदर घुसकर लूट करने वाले गिरफ्तार:कार में सोए हुए व्यक्ति को चाकू की नोंक पर लूटा, हथियार और रकम जब्त
दुर्ग जिले की पुरानी भिलाई पुलिस ने भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज इंजीनियरिंग में निर्माणाधीन फैक्ट्री में कार के भीतर सोए हुए व्यक्ति से लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों ने देर रात चाकू की नोक पर फैक्ट्री के अंदर लूट की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम और चाकू जब्त कर लिया है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि एजाज आलम अंसारी (44 साल ) निवासी एलआईजी 60, हाउसिंग बोर्ड उमदा ने उसके साथ लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में बताया कि वो इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में निमार्णाधीन फैक्ट्री में फाउंडेशन और बाउंड्रीवाल का निर्माण करवा रहा है। 21 दिसंबर की रात वो रोज की तरह अपनी कार से फैक्ट्री के अंदर सोने के लिए गया था। उसके साथ मिस्त्री हेमंत भारती भी था। रात में मित्री वहां बनी झोपड़ी में और एजाज अपनी कार के अंदर ही सो गया था।21-22 दिसंबर की देर रात 2.05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति एजाज की कार के पास आया और कार के दरवाजा को जोर-जोर से पीटने लगा। जब एजाज ने कार का दरवाजा खोला तो उस व्यक्ति ने उसके चाकू लगा दिया। इस दौरान उसने एजाज के ऊपर चाकू से हमला भी किया, लेकिन उसने अपने आपको किसी तरह बचा लिया। जब एजाज ने खुद को सरेंडर किया तो आरोपियों ने चाकू की नोक पर उसके पैंट में रखे नगद 4400 रुपए लूटकर फरार हाे गए। वारदात को अंजाम दो लोगों ने दिया। एक ने लूट की और दूसरा बाइक लेकर गेट के बाहर खड़ा था। कंपनी के गार्ड ने बताया आरोपियों का हुलिया पुलिस की टीम ने जब मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो आसपास की फैक्ट्री का सीसीटीवी फुटेज चेक किया और गार्ड से पूछताछ की। इसी दौरान शिवालिक कंपनी के गार्ड ने पुलिस को आरोपियों के हुलिया के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मिलाकर कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। लूट की रकम से जमकर की दारू पार्टी पुलिस ने संदेह के आधार पर महाराजा देवार और निकेत देवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने लूट की वारदात को करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और लूट की रकम 1000 हजार रुपए जब्त किया। आरोपियों ने बताया कि लूट की बाकी रकम को उन लोगों ने शराब पार्टी में उड़ा दिया।