छत्तीसगढ़ में 14 जिलों में नए पुलिस थानों को मंजूरी:रायपुर के राजातालाब चौक में भी बनेगा पुलिस स्टेशन, बस्तर में 17 नए थाने खुलेंगे
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए पुलिस थानों को मंजूरी मिली है। इनमें से ज्यादातर थाने नक्सल प्रभावित जिलों के है। वहीं रायपुर के राजा तालाब नूरानी चौक में भी नया पुलिस स्टेशन बनाने का आदेश हुआ है। यह आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी हो चुका है। नए थाने की मंजूरी मिलने से दूरस्त इलाकों में पुलिस की पकड़ मजबूत होगी। देखिए आदेश-