स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन 13 जनवरी तक मंगाए गए
सुकमा| जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छिंदगढ़ के लिए शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। संस्थानों में रिक्त व्याख्याता, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, ग्रंथपाल एवं सहायक ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती किया जाना प्रस्तावित है। विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र का प्रारूप तथा नियम-शर्ते जिले के वेबसाइट व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 13 जनवरी तक बंद लिफाफे में पंजीकृत स्पीड पोस्ट-रजिस्टर्ड डाक से या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।