12 को ऐलान:प्रभतेज बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बनेंगे
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया का बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बनना तय हो गया है। दरअसल, बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन आवेदन शनिवार शाम 4 बजे तक दाखिल किए जा सकते थे। इसके तहत सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष के लिए केवल प्रभतेज भाटिया ने ही नामांकन भरा है। उनके अलावा और किसी ने इस पद के लिए दावेदारी नहीं पेश की। ऐसे में भाटिया का इस पद पर चयन तय है। हालांकि नियुक्ति का ऐलान 12 जनवरी को होगा। यह पहली बार होगा, जब बीसीसीआई में भाटिया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाटिया बीसीसीआई में 2019 से काउंसलर के पद पर काम कर रहे थे। तब छत्तीसगढ़ को दो बार इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी भी मिली। प्रभतेज छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के संरक्षक बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र हैं। बता दें कि भाटिया इसके पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। काउंसलर रहते हुए उन्होंने कहा था कि वह अब ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में घूम-घूम कर क्रिकेट और क्रिकेटरों की प्रगति के लिए मेहनत करेंगे। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को 2008 में एसोसिएट मेंबरशिप मिली थी, जबकि संघ 2016 में बोर्ड का फुल मेंबर बन गया था।