निकाय चुनाव का एलान जल्द:डिप्टी CM साव बोले- सरकार चाहती है कि जल्द हो निकाय और पंचायत का चुनाव, आरक्षण की प्रक्रिया कल

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव का एलान हो जाएगा। इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- नगरीय निकाय चुनाव का एक चरण बचा है, जल्द ही महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण होगा। जबकि निकायों में पार्षदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है। इसी तरह पंचायत चुनाव के आरक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। फिलहाल चुनाव की प्रकिया चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी प्रकिया प्रारंभ कर दी है। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रकिया हो, इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होंगे, ऐसी उम्मीद है। साव ने आगे कहा- सरकार की जो अलग-अलग एजेंसी है जो अलग-अलग विभाग हैं वो काम पर लगे हुए हैं। आरक्षण को लेकर नगरीय निकाय विभाग और पंचायत विभाग दोनों एक्सरसाइज कर रहे हैं। आरक्षण की प्रक्रिया के तुरंत बाद चुनाव आयोग चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगी। आरक्षण को लेकर ये है शैड्यूल
27 दिसंबर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में भी इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसमें महिला, सामान्य, ओबीसी, एसटी वर्ग को लेकर आरक्षण तस होगा। प्रशासन की ओर से जारी समय सारणी के मुताबिक नगर निगम के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक, नगर पालिका के लिए सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 तक, नगर पंचायत के लिए सुबह 12:30 बजे से लेकर देर शाम तक कार्रवाई पूरी होगी।
अलग-अलग चरणों में होगा चुनाव, EVM के साथ बैलेट पेपर भी
2019 में हुआ पिछला नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से हुआ था। इस बार चर्चा है कि नगर निगम, पालिका और पंचायत ये तीनों के चुनाव एक साथ होंगे। एक साथ इनका ऐलान होगा। हालांकि ये अलग-अलग चरण में होंगे। शहरी चुनाव यानी की नगर निगम के चुनावों में EVM और पंचायत के चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। बैलेट पेपर की जरूरत इस वजह से पड़ सकती है, क्योंकि ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। पिछली बार निकाय चुनाव में मतदाताओं ने एक-एक वोट डाले थे, लेकिन इस बार पार्षद, मेयर और अध्यक्ष के लिए अलग-अलग वोट डाले जाएंगे।

नगर निगमों में अब तक के महापौर मेयर कैंडिडेट्स के लिए इन नामों की चर्चा
भाजपा से मीनल चाैबे , संजय श्रीवास्तव, मृत्युंजय दुबे, केदार गुप्ता, अमित चिमनानी, उमेश घोरमाेड़े, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष तिवारी,सूर्यकांत राठौर, अमित साहू जैसे नामों की चर्चा है। ये शहरी मुद्दों पर राजनीति करते हैं। इसमें से कुछ पूर्व पार्षद, पार्षद, निगम में सभापति रह चुके हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस से एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, नागभूषण राव और सन्नी अग्रवाल, आकाश तिवारी, श्रीकुमार मेनन, ज्ञानेश शर्मा, किरणमयी नायक, निशा देवेंद्र यादव जैसे नामों की चर्चा है। हालांकि, इन सभी का भविष्य आरक्षण सूची पर आधारित है। माना जा रहा है कि रायपुर से OBC नेताओं को ही अधिक मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed