आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण हुआ
डौंडी| शुक्रवार को विधायक अनिला भेड़िया डौंडी ब्लॉक के विभिन्न गांवों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। ग्राम कोटागांव में देवांगन समाज भवन एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण, ग्राम लिम्हाटोला में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, ग्राम अवारी में शेड निर्माण भूमिपूजन, ग्राम कुआंगोंदी में सर्व आदिवासी समाज भवन लोकार्पण, ग्राम नर्राटोला में शेड निर्माण भूमिपूजन किया। इसके बाद चिखलाकसा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक की। आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस का परचम लहराने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कैलाश राजपूत, कोमलेंद्र चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष पुनित सेन, जनपद सदस्य पुष्पा कोमर्रा, रमिता मरकाम, शिव बारला, प्रेमवती देवांगन, सरपंच बूढ़ान सिंह उईके, जामबाई चुरेंद्र, अनसुइया उइके, खिलावन सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।