कई निर्माण कामों के लिए 78 लाख 20 हजार की राशि जारी
भास्कर न्यूज | नारायणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विधायक के अनुशंसा एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग नारायणपुर, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नारायणपुर के तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कलेक्टर बिपिन मांझी के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 78 लाख 20 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2024-25 की आबंटित राशि से जनपद पंचायत सीईओ को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इस राशि में आरसीसी 100 मीटर की नाली निर्माण के लिए 2.94 लाख रुपये, शीतला पारा बेनूर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 9.80 लाख रुपये, मावली माता मंदिर पारा में आहता निर्माण 185 मीटर के लिए 7.84 लाख रुपये, बाजार के समीप बेनूर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 9.80 लाख रुपये, ग्राम बावड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4.90 लाख रुपये, राम मंदिर पारा में शेड निर्माण कानागांव में 2.86 लाख रुपये, मावली मंदिर पारा में शेड निर्माण के लिए 2.86 लाख रुपये, बुड़ीन माता गुड़ी पारा में शेड निर्माण के लिए 2.91 लाख रुपये, सहापाल रोड़ में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4.86 लाख मंजूद हुए हैं।