जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अम्बिका कश्यप ने जीता खिताब
भास्कर न्यूज | नारायणपुर 6 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला जशपुर ने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन िकया। इसमें विकासखंड कुनकुरी की ओर से पांच छात्रों के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला की छात्रा अम्बिका कश्यप भी शामिल हुई। छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मान बढ़ाया। अम्बिका कश्यप की इस बड़ी उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रईसुल हसन खान, प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक शाहिद खान सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी है। इस दौरान रईसुल हसन खान ने कहा कि, ग्रामीण अंचल के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं होती। अलग-अलग बच्चों में अलग-अलग प्रतिभाएं हो सकती है, जिसे दार्शनिक बनकर पहचानते हुए प्रतिभा को जगाकर सही दिशा देने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब हम अपने कार्यों को केवल वेतन के लिए नहीं बल्कि धर्म मानकर करें।