अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ कर सकती है शानदार ओपनिंग

अक्षय कुमार और वाणी कपूर की आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ कल सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. कोविड काल में गिने चुने मौके ही आए हैं जब किसी सुपरस्टार की बड़ी फिल्म रिलीज हुई हो. अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की धमाकेदार ओपनिंग का भी अनुमान लगाया जा रहा है. फिल्म की ओपनिंग को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने अपनी राय रखी है.
अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का कहना है: “देश के कई हिस्सों में थिएटर खुले नहीं हैं. जो खुले भी हैं वह 50 फीसदी की कैपेसिटी पर चल रहे हैं. ऐसे में फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये कमा सकती है.” अतुल मोहन ने इस तरह फिल्म की ओपनिंग पर अपनी राय रखी है. कोविड काल में अगर फिल्म इतनी कमाई भी करती है तो इसे अच्छा ही माना जाएगा. अब फिल्म के रिलीज के बाद देखना होगा कि यह अनुमान के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करती है या ज्यादा.
फिल्म ‘बेल बॉटम’ को वाशु भगनानी ने जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 1980 के दशक की एक कहानी है, जिसे असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है. इसमें अक्षय कुमार और लारा दत्त के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed