सूरजपुर में प्रशासनिक अमले ने जब्त किया 1773 बोरी धान:संयुक्त प्रशासनिक टीम की विश्रामपुर एवं प्रतापपुर क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई, समर्पण कराया रकबा
सूरजपुर में प्रशासनिक अमले ने चार अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 1773 बोरी धान जब्त किया है। 600 बोरा धान विश्रामपुर के कंदरई में जब्त किया गया है। वहीं प्रतापपुर इलाके में तीन मामलों में 1173 बोरी धान जब्त किया गया है। धान जब्ती के मामलों में किसानों का रकबा भी समर्पण कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, विश्रामपुर के कंदरई में कोरिया द्वारा एक ट्रक से 600 बोरी धान लाकर शिवप्रसाद के पीएम आवास में रखवाया जा रहा था। राजस्व निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने छापा मारा तो ट्रक से धान उतारा जा रहा था। राजस्व टीम ने 600 बोरा धान जब्त किया है। प्रतापपुर क्षेत्र में जब्त किया गया 1173 बोरा धान
प्रतापपुर एसडीएम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मुकेश दास, नायब तहसीलदार संजय शर्मा व खाद्य निरीक्षक शशी जायसवाल, रेवटी चौकी स्टाफ के संयुक्त टीम द्वारा श्याम ट्रेडर्स शांतिनगर से 100 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। एक अन्य कार्रवाई में ग्राम चांचीडाड में श्याम गुप्ता के गोदाम से एवं गोदाम के सामने खड़ी ट्रक में 700 बोरी धान टीम ने जब्त किया है। जब्त धान को थाना रेवटी के सुपुर्द में दिया गया। संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रेवटी में अनुपम पटेल के घर से पुराना धान 373 बोरी, लगभग 149 क्विंटल जब्त किया गया एवं गोदाम को सील कर दिया गया है। किसानों का रकबा कराया गया समर्पण
प्रशासनिक अमले द्वारा किसानों से रकबा समर्पण भी कराया जा रहा है। राजस्व टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए किस्मत बिहारपुर का 61 क्विंटल धान, जगदीश पिता सूरजभान नवाटोला का 159.6 क्विंटल धान रकबा समर्पण कराया गया। सूरजपुर जिले में अब तक 40717 किसानों से 2186227.0क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिसमें 803927 क्विंटल का उठाव किया जा चुका है। जिले में अब तक 10448 किसानों ने 631हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया है।