दुर्ग में खुले में शराब पीने वालों पर एक्शन:पुलिस ने फल मंडी में कुछ युवकों को पकड़ा, थाने तक निकाला जुलूस
दुर्ग जिले में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने और नशा करने वालों पर अब पुलिस एक्शन लेगी। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने कहा है। छावनी टीआई ने शनिवार रात फल मंडी से आधा दर्जन से अधिक लड़कों को खुले में शराब पीते पकड़ा है। उनका जुलूस निकालते हुए थाने ले जाया गया। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि, दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। एसपी ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। शनिवार शाम जब वो थाने में ड्यूटी पर थे तो कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि फल मंड में आए दिन कुछ लड़के बैठकर खुलेआम शराब पीते हैं और गाली-गलौज करते हैं। उन्हें यह भी सूचना मिली की वो रोज की तरह शनिवार को भी फल मंडी के पीछे बैठे शराब पार्टी कर रहे हैं। टीआई खुद थाने के सभी सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और चारों तरफ से घेराबंदी करके शराब पीते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा। कुछ ने कान पकड़ा और कुछ ने कसम आई कि वो बाहर पीना ही छोड़ देंगे। इसके बाद भी टाआई नहीं माने और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। फल मंडी से कान पकड़वाकर निकाला जुलूस थाना प्रभारी ने सभी शराबियों से उनका कान पकड़वाया। उठक-बैठक कराई। इसके बाद फल मंडी के बीच कान पकड़ाकर उनका जुलूस निकालते हुए उन्हें थाने ले गए। सभी शराबी यह कहते हुए जुलूस में चलते दिखे कि “खुले में दारू पीना अपराध है पुलिस हमारा बाप है।” इसके बाद सभी के खिलाफ जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। लगातार चलेगी इस तरह की कार्रवाई छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने कहा कि, उन्होंने अपने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि, वो लगातार गश्त कर खुले में नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। लगातार यह कार्रवाई चलती रहेगी। जो भी व्यक्ति चाहे वो कितनी ही पहुंच वाला हो यदि वो सार्वजनिक स्थानों में शराब पीते या अन्य व्यसन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।