रायगढ़ में सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:नगर निगम हटा रहा अवैध अतिक्रमण, सौंदर्यीकरण का होगा काम
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़कों पर अतिक्रमण कर लोग व्यवसाय कर रहे हैं। जिन पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। बुधवार को पुराने शनि मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने निगम अमला पहुंचा। यहां कब्जा हटाने के बाद सौंदयीकरण का काम किया जाएगा। शहर के शहीद चौक से लेकर डिग्री कॉलेज तक निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। शहीद चौक, हेमूकलाणी चौक, पंजरी प्लांट रोड और डिग्री कॉलेज के पास से कब्जा हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक राहगीर की गाड़ी पर ठेला गिर जाने से उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे मामूली विवाद भी हुआ। हालांकि बाद में समझौता हो गया। इसके बाद निगम ने यहां से अतिक्रमण हटाया। गुमठी ठेला जब्ती और जुर्माना भी वसूला अतिक्रमण हटाओ अभियान के 5वें दिन हेमू कलाणी चौक के पास से सड़कों पर रखे ठेला, गुमटी और अवैध बैनर होल्डिंग को भी जब्त किया गया। इसके अलावा अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों से 2000 रुपए का जुमार्ना भी वसूला गया। दोबारा सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। सुभाष चौक से स्टेशन रोड पर हटाएंगे कब्जा निगमकर्मियों ने बताया कि, अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर के कई स्थानों को चिन्हित किया गया है। ऐसे में चक्रधर नगर क्षेत्र के बाद अब सुभाष चौक रोड पर स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। निगम कर्मियों ने बताया कि, रोड पर कब्जा हो जाने से यातायात का दबाव बढ़ रहा है। जिस कारण लगातार यह कार्रवाई की जा रही है।