रायपुर के अस्पताल में सोने की एक्टिंग कर चोरी VIDEO:मरीज के परिजनों के बगल में जाकर लेट गया, जेब टटोलकर मोबाइल-रुपए किया पार
रायपुर के अस्पताल में सोने की एक्टिंग कर एक शातिर चोर ने चोरी की है। चोर इतना चालाक था कि किसी को शक न हो, इसलिए वो मरीज के परिजनों के बगल में जाकर लेट गया। फिर लोगों के जेब को टटोलकर उसमें रखे मोबाइल और रुपए पार कर दिया। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। बेमेतरा निवासी गजेंद्र जांगड़े समता कॉलोनी स्थित पेटल अस्पताल में बच्चे के इलाज के लिए गए थे। 3 दिसंबर की रात अस्पताल के जमीन में वो सो रहे थे। वहां पर कई दूसरे मरीजों के परिजन भी मौजूद थे। तभी रात में एक युवक वहां पहुंचा। उसने पहले रेकी की। फिर वहां सो रहे एक व्यक्ति के बगल पर लेट गया और खुद सोने की एक्टिंग करने लगा। मोबाइल और रुपए किए चोरी आरोपी ने वहां सो रहे लोगों के जेब को टटोलना शुरू किया। फिर उसने गजेंद्र का मोबाइल फोन चुरा लिया। बताया जा रहा है कि, चोर ने एक व्यक्ति की जेब से नगद रुपए भी निकाल लिए। हालांकि कितने पैसे चोरी हुए हैं यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है। इस मामले में गजेंद्र ने आजाद चौक पुलिस को मोबाइल चोरी होने की शिकायत दी है।