चोरी और जुआ खिलाने के आरोपी गिरफ्तार किए गए
गीदम | बुधवार की दोपहर ओम साईं मोबाइल दुकान गीदम से 2 मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना राहुल कागदेलवार ने थाने दी थी। निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी के लिए लगाई गई। दुकान में लगे कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसकी पहचान करवाने पर सायबो मंडावी निवासी कावडीपदर पारा बुरगुम का होना पता चला। आरोपी घर से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे टीम ने पकड़ा। उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी के दो मोबाइल फोन जिसकी कीमत 19,800 रुपए है को बरामद किया। उसे न्यायालय पेश किया। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने गुमड़ा रोड क्रेशर के पास हाउरनार में गुरुवार को अवैध जुआ सट्टा खिला रहे एक आरोपी को पकड़ा। राहुल मंडावी से 10,090 रुपए जब्त किए।