जमीन का सौदा कर 17.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार:किश्तों में एकाउंट में जमा कराए रुपये, रजिस्ट्री करने में आनाकानी करने पर FIR

सरगुजा में जमीन का सौदा कर महिला ने खाते में 17.50 लाख रुपये जमा करा लिया, लेकिन रजिस्ट्री करने के लिए गुजरात से नहीं आई। मामले में न्यायालय में प्रार्थी ने परिवाद पेश किया। कोर्ट के आदेश पर भूमि स्वामि महिला के खिलाफ मणिपुर पुलिस ने धोखाधड़़ी का अपराध दर्ज किया। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दर्रीपारा निवासी संजय साहू ने वर्ष 2020 में सत्तीपारा निवासी गायत्री पटेल (45) से 14.25 डिसमिल भूमि का सौदा किया। गायत्री पटेल के नाम पर बिशुनपुर में खसरा नंबर 146/26 रकबा 0.057 हेक्टेयर भूमि है। सौदा तय होने पर संजय साहू ने गायत्री पटेल के खाते में किश्तों में 17 लाख 50 हजार रुपये जमा किया। पैसे लेकर भी नहीं की रजिस्ट्री
संजय साहू ने पैसे देने के बाद रजिस्ट्री के लिए गायत्री पटेल को कहा, लेकिन गायत्री पटेल रजिस्ट्री करने के लिए अंबिकापुर नहीं आई। रजिस्ट्री में टालमटोल करने से परेशान होकर संजय साहू ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया। न्यायालय के आदेश पर मणिपुर थाने में गायत्री पटेल के विरूद्ध धारा 420 का अपराध वर्ष 2023 में दर्ज किया गया था। आरोपी गिरफ्तार
मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने गायत्री पटेल, वर्तमान निवासी आनंद नगर रेलवे स्टेशन के पास, धोराजी, राजकोट (गुजरात) को गिरफ्तार किया। आरोपी गायत्री पटेल ने जमीन का सौदा तय कर खाते में पैसा लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं करना स्वीकार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed