लोगों के नाम खाते खुलवा क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रांजेक्शन
भास्कर न्यूज| मालखरौदा ग्रामीणों के नाम खाते खुलवाकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रबेली में सामने आया है। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि गांधी साण्डे और अन्य बदमाशों ने आस पास गांवों के लोगों से ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित ग्रामीणों ने 31 दिसंबर 24 को शिकायत पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी मालखरौदा से की है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम बड़े रबेली निवासी गांधी साडे गांव में घूमकर किसान पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर लोगों से उनका आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर आईडी लिया और सभी लोगों का बैंक खाता विभिन्न बैंकों में खुलवाकर उनके नाम पर एटीएम और क्रेडिट कार्ड जारी करा लिया । उसने किसी को भी उनका खाते का पासबुक व एटीएम नहीं दिया है। ऐसे में शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से ठगी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई और कागजात वापस कराने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश पटेल ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।