हादसा:स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारी, एयरबैग खुलने से नहीं दिखा तो दूसरी बाइक भी चपेट में, पांच की मौत
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मार्ग में खंडी नदी के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। एक स्कॉर्पियो चालक ने एक के बाद एक दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में दो कॉलेज छात्राएं एक रोजगार गारंटी मेट व दो ग्रामीण शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो काफी तेज गति से अंतागढ़ की ओर जा रही थी। खंडी नदी पुल के पहले मोड़ पर वाहन से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार मेट चोकेश्वर प्रजापति निवासी संबलपुर के अलावा छात्रा कांती कावड़े( 20) निवासी चौगेल व प्रियंका निषाद(20) निवासी संबलपुर की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कार्पियो का एयरबैग खुल गया, तो ड्राइवर चालक को कुछ नहीं दिखा। इस क्रम में उसने 100 मीटर आगे एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक पर सवार लोकेश तारम(25) और सुरेश कोसमा(23) निवासी दरबा खरगांव जिला राजनांदगांव की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक स्कार्पियो में फंस गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।