छात्राओं के सामने हुआ नग्न…बच्ची के सीने पर मारी लात:अधेड़ की गंदी हरकतों से स्टूडेंट्स परेशान, 10-12 बच्चियों से छेड़छाड, पुलिस नहीं की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूली छात्राएं 50 साल की अधेड़ से परेशान हैं। उनका कहना है कि, अधेड़ रास्ता रोककर कपड़े उतार कर नग्न प्रदर्शन करता है। विरोध करने पर बीते बुधवार को आरोपी ने एक छात्रा से मारपीट भी की। उसके सीने पर लात मारी। छेड़छाड़ और मारपीट से परेशान छात्राओं ने घटना की शिकायत मोपका चौकी में की थी, लेकिन चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही थानेदार ने ध्यान दिया। इसके बाद छात्राएं SP दफ्तर पहुंचीं। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। 50 साल के अधेड़ से परेशान छात्राएं मोपका स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि, एक अधेड़ स्कूल से जाते और आते समय उन्हें रोककर छेड़छाड़ करता है। उन्हें दूर से आते देख अपने सारे कपड़े उतार देता है। इसके बाद गंदी हरकत करते हुए इशारा करता है। विरोध करने पर छात्रा की कर दी पिटाई बीते बुधवार को उसने एक बच्ची को रोक लिया। बच्ची ने उसकी गंदी हरकतों का विरोध किया, तब उसने छात्रा से मारपीट कर दी। यहां तक उसके सीने पर लात मारी। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो सभी स्कूल पहुंच गए और बच्चियों की छुट्टी कराने लगे। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य ने कारण पूछा तब उन्होंने पूरी बात बताई। चौकी में की शिकायत फिर भी नहीं हुई कार्रवाई इसके बाद सभी परिजन शिकायत करने मोपका चौकी पहुंचे। पुलिस कोरे कागज पर शिकायत दर्ज करने लगी, जब लोगों ने FIR दर्ज करने की बात कही तो अधिकारी गुस्से में आ गया। लेकिन, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। एक बच्ची ने चेहरा देखा तो दूसरे ने गाड़ी का नंबर बच्ची और परिजनों ने बताया कि आरोपी अपने पूरे मुंह पर हमेशा कपड़ा बांधकर आता है। इसलिए छात्राएं उसे नहीं पहचानती। लेकिन, एक छात्रा ने उसका चेहरा देख लिया है। वहीं दूसरी बच्ची ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट किया है। लोगों ने पुलिस को नंबर दिया है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश करने का दावा किया जा रहा है। आरोपी कूटी पारा के बच्चियों को करता है टारगेट अज्ञात बाइक सवार अधेड़ आरोपी कुटीपारा की बच्चियों को टारगेट करता है। अब तक इस गांव की 10-12 बच्चियों से इस तरह छेड़छाड़ कर चुका है। मोपका स्कूल के साथ ही कुटीपारा से बिजौर स्कूल जाने वाली बच्चियों का रास्ता रोककर भी उसने छेड़छाड़ की है। बच्चों को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे परिजन पुलिस के उदासीन रवैए से परेशान होकर स्कूली छात्राओं को लेकर परिजन गुरुवार को SP ऑफिस पहुंच गए। यहां SP दफ्तर का घेराव कर उन्होंने आरोपी अधेड़ पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान SP रजनेश सिंह कार्यालय से बाहर थे। लिहाजा, एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने उनसे मुलाकात की। लोगों ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। चौकी प्रभारी को लगाई फटकार इसके बाद एडिशनल एसपी ने चौकी प्रभारी और स्टाफ को कार्यालय बुलाया। लोगों के सामने ही उन्हें जमकर फटकार लगाई। तब चौकी प्रभारी ने गाड़ी नंबर की जानकारी नहीं होने की बात कही। इससे नाराज ASP ने शाम तक आरोपी के बाइक का नंबर ट्रेस कर हर हाल में पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकंडा थाना प्रभारी नितेश पांडेय को भी फोन कर मामले को गंभीरता से लेने को कहा। ————————————- छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें… टीचर ने छात्राओं को गोद में उठाया..गाल पर लगाई चॉक: बलरामपुर में स्टूडेंट्स बोलीं- शाहिद सर ने किया बैड टच, फिर कहा-बात यहीं खत्म करो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की है। छात्राओं का कहना है कि, टीचर ने हमें उठाया और गाल पर चॉक लगाई। शिकायत करने पर धमकाते हुए बात यहीं खत्म करने भी कहा। पढ़ें पूरी खबर