रायगढ़ में मिला गौवंश का कटा हुआ सिर:जेल काॅम्पलेक्स के उपर देखा गया, रेलवे ट्रेक में कटने की आशंका
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गौ वंश के काटे हुए सिर का मामला सामने आया है। जिसके बाद मामले की सूचना गौ रक्षा सेवा समिति के द्वारा पुलिस को दी गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब साढे़ 7 बजे नगर निगम के जेल काॅम्पलेक्स की बिल्डिंग के उपर एक गौ वंश का कटा सिर देखा गया। जिसके बाद मामले की जानकारी गौ सेवा समिति के सदस्यों को दी गई। गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। जूटमिल थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता
गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य देव्यांश पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि गौ वंश बछड़े का सिर कटा हुआ है और कुछ अवशेष भी पड़े हुए हैं। इससे अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।
ट्रेन से कटने की आशंका
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टियां ट्रेन से कटने के बाद कुत्तों के द्वारा उस अवशेष को लाने की आशंका है। हांलाकि मामले में जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।