9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज
जांजगीर| नगर के कलेक्ट्रेट चौक स्थित स्वागत विहार में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन स्व. टिकैतराम सोनी व स्व. धरमीनबाई सहित परिवार के पूर्वजों के स्मृति में 10 जनवरी से रखा गया है। इसमें कथावाचक श्रीधाम वृन्दावन आचार्य राजन दीक्षित महाराज होंगे। 10 जनवरी को कलश यात्रा सुबह नौ बजे से निकाली जाएगी।