शव दफनाने को लेकर बवाल…मारपीट में 8 ग्रामीण घायल:जगदलपुर में इसाई-आदिवासी समाज भिड़ा, कांग्रेस बोली-क्या सार्वजनिक श्मशान में शव दफन करना जुर्म है

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में इसाई समुदाय की महिला की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि सरपंच गंगाराम समेत 8 ग्रामीण मारपीट में घायल हुए हैं। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामला बड़ेबोदल गांव का है। बताया जा रहा है कि दो समुदाय में मारपीट में बीच-बचाव करने सरपंच पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे भी मारपीट की गई। घायलों का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शव दफनाने के समय ईसाई समुदाय के सदस्यों की संख्या ज्यादा थी। मसीही समाज पर एकतरफा कार्रवाई कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी ने प्रशासन और सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि क्या सार्वजनिक श्मशान घाट में शव दफन करना कानूनन जुर्म है। ग्राम पंचायत बोदल में दोनों पक्ष में मारपीट हुई है, लेकिन एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। कई महीनों से बोदल सरपंच और उनके साथी मसीह समाज को मानने वालों को प्रताड़ित कर रहे थे। गाली गलौज और डरा धमका रहे थे। उनके बदसलूकी की गई है। इसकी कई बार शिकायत भी हुई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शव दफन कर भी दिए तो क्या यह कोई अपराध है ? नरेन्द्र भवानी ने कहा कि क्या परिवार वाले अपने समाज के सदस्यों के साथ शव दफन कर भी दिए तो क्या यह कोई अपराध है। अगर यह अपराध नहीं तो गांव के सरपंच और उसके साथी किस अधिकार से पीड़ित परिवार को यह पूछने गए कि तुमको लाश गाड़ने का अधिकार किसने दिया, किससे पूछकर लाश गाड़े। मसीह को मानते हैं, वह कोई क्रिमिनल नहीं हैं भवानी ने कहा कि घटना के बाद 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है, जो मसीह को मानते हैं, वह कोई क्रिमिनल नहीं हैं। सब मासूम बेबस हालात के मारे हैं। उन पर FIR कर क्रिमिनल बना दिया गया है। पहले मामले जांच की जाए। इसके बाद कार्रवाई की जाए। ……………………….. बस्तर में चर्च तोड़कर हनुमान मंदिर बनाएगा आदिवासी समाज: दावा-66 हजार लोगों का धर्मांतरण हुआ, मसीही समाज बोला- चर्च तोड़ेंगे तो न्यायालय की शरण लेंगे छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी समाज चर्च तोड़कर हनुमान मंदिर या देवी-देवताओं की स्थापना करेगा। दावा है कि, 66 हजार लोगों का धर्म परिवर्तन हुआ है। सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम तोड़ेम ने कहा कि, अब बस्तर में बने चर्च को तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई के लिए एक चर्च चिन्हित भी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed