मरवाही में करंट लगने से 7वीं के छात्र की मौत:स्कूल में 11KV तार से टकराया; खेलते-खेलते छत पर चढ़ा था
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नरौर गांव में 11 kv बिजली तार की चपेट में आने से छात्र की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूल भवन में लगे पेड़ से होकर छत पर चढ़ा था, तभी छत में चढ़कर खेलने के दौरान यह हादसा हो गया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। स्कूल की छत से लगभग 3 से 5 फीट की दूरी पर ही 11kv का बिजली का तार गया है, जिसकी चपेट मे बच्चा आ गया। बच्चे की उम्र लगभग 10 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, जो 7वीं क्लास में पढ़ता था। मृतक बालक का नाम संतोष ओट्टी है। घटना के बाद गांव मे मातम पसर गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर मौके पर मरवाही पुलिस पहुंची हुई है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।