रायपुर में गौ-मांस बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार:देर रात गौ-सेवकों ने किया था जमकर बवाल, चाकू-तराजू समेत कई कमरों से मिला मांस

रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए थे। इस मामले में देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गौ-सेवकों ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने घर के भीतर कमरों में चाकू-तराजू समेत गौ-मांस भी बरामद किया था। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। रायपुर SSP डॉ लाल उम्मेद से मिली जानकारी के मुताबिक, गौ मांस मिलने की सूचना पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मोमिनपारा के मकान पर रेड मारा था। इस दौरान बड़ी संख्या में गौ सेवक भी उपस्थित थे। पुलिस ने रेड मारा तो घर से कई टुकड़ों में गौ-मांस मिला। तीन कमरों में गौ-मांस काटने का काम चल रहा था। मौके से तराजू, काटने का सामान और सप्लाई होने वालों की लिस्ट मिली है। एक आरोपी ने उगला सबका नाम पुलिस घर के पास में ही खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया है। जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने मौके से समीर मंडल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करना बताया। जिस पर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया। डायरी पर लिखा था क्लाइंट्स का नाम आरोपी के घर से एक डायरी मिली है जिस पर क्लाइंट और उनको सप्लाई होने वाले गौ-मांस की क्वांटिटी लिखी हुई है। पुलिस ने इस डायरी को भी अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा खुर्शीद अली नामक शख्स का आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। रात भर चलता रहा हंगामा गुरुवार की रात गौ-मांस मिलने की सूचना जैसी ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, बड़ी संख्या में अलग-अलग हिन्दू संगठन से जुड़े युवा और नेता मौके पर पहुंच गए। माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इलाके में तैनात की गई थी। वहीं पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर आजाद चौक थाना के सामने युवाओं ने देर रात करीब दो घंटे तक बीच सड़क बैठकर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस अफसरों को आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद वे शांत हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed