रायपुर में जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार:पुलिस ने खुफिया सूचना मिलते ही मारी रेड, कैश समेत 4 बाइक और 5 मोबाइल भी हुए जब्त
राजधानी रायपुर में जुआ खेलते 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक एक बाइक शोरूम के पीछे जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कैश 5 मोबाइल और 4 बाइक भी जब्त की है। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली भाठागांव चौक के पास होंडा शोरूम के पीछे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। मौके पर जाकर रेड कार्रवाई और घेराबंदी करने पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सामान हुए जब्त पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 8 हजार 550 रुपए, 52 पत्ती ताश, 5 मोबाइल फोन और 4 बाइक जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने फिर दर्ज करते हुए जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा लगाई है। आरोपियों के नाम-