पिकअप की टक्कर से 4 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, दंपती घायल
भास्कर न्यूज | बालोद चारामा से 20 किमी दूर ग्राम पुरी में पिकअप की टक्कर से बाइक में सवार बालोद जिले के ग्राम पेटेचुवा निवासी टिंकल कुमेटी (4) की मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता अमित कुमेटी व मां सुनिता कुमेटी घायल हो गए। ग्राम रामपुर निवासी अनीत मौर्य ने बताया कि दामाद अमित कुमेटी अपनी पत्नी सुनिता कुमेटी एवं बेटी के साथ बाइक से ग्राम रामपुर आ रहे थे। इस दौरान दोपहर 1.15 बजे ग्राम पुरी के देवकुंवर के घर सामने ग्राम कोरर मार्ग की ओर से आ रही बुलेरो पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर पहुंचा तो घायलों को चारामा सरकारी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में जाकर देखा तो दामाद अमित कुमेटी, बहन सुनिता कुमेटी एवं भांजी के पैर, सिर, हाथ, शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगी थी। दामाद एवं बहन को चारामा से धमतरी अस्पताल रेफर किया गया। सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण भांजी टिंकल कुमेटी की मौत हो गई। पिकअप चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। मामले में अनीत मौर्य की रिपोर्ट पर चारामा थाने में वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1), 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।