क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन 4 मैच खेले गए

बालोद| संस्कार इलेवन के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच में बंजारी 11 जुंगेरा व अभय 11 के बीच खेला गया। जिसमें अभय 11 विजयी रहे। द्वितीय मैच पोंडी व रानीतराई के बीच हुआ । जिसमें रानीतराई विजयी रहे। तीसरा मैच स्मार्टी 11 व डेडलाइन के बीच हुआ। जिसमें डेडलाइन विजयी रहे। चतुर्थ मैच संस्कार 11 बी व आरसीसी बालोद के मध्य हुआ। जिसमें संस्कार 11 बी विजयी रहे । प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच संस्कार 11 बी व रानीतराई के बीच हुआ। जिसमें संस्कार 11 बी की टीम 16 रन से विजय रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *