नगर पंचायत दाढ़ी में पीएम आवास के लिए 365 नए आवेदन जमा हुए
भास्कर न्यूज | दाढ़ी प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर पंचायत दाढ़ी अंतर्गत गिधवा, दमईडीह व दाढ़ी नगर के लोग बड़ी संख्या में नए आवेदन किए हैं। नगर पंचायत को अब तक 365 नए आवेदन मिले हैं। बताया जा रहा है कि संयुक्त रूप से एक साथ रहने वाले लोगों ने भी बड़ी संख्या में इस योजना में आवेदन किया है। वहीं वार्डवासियों की मानें तो नगर पंचायत के कर्मचारी आवेदन में दस्तावेज जमा नहीं होने की बात कह रहे हैं। जबकि जमा करने की पावती भी रखे हुए हैं। फिलहाल आवेदन लेकर अभी डाटा ही तैयार किया जा रहा है। आवेदनों पर कार्रवाई जांच के बाद होगी। आदेवन जमा करने वालों की संख्या आगामी दिनों में बढ़ोतरी होगी। आवेदक किरण अग्रवाल ने बताया कि तीन माह पहले प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन जमा किया था। जिसमें से आधार एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज गायब होने की बात कही जा रही है। आवेदन जमा करने से संबंधित पावती भी हैं फिर भी मनमानी पूर्वक नगर पंचायत क्षेत्र कर्मचारी आवेदन अपूर्ण बता रहे हैं। उन्होंने सीएमओ से भी मामले की शिकायत की है। नगरवासी रमेश गुप्ता ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता में इस योजना से लाभान्वित किया जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध हो सके। नगर में अनेक परिवार गरीबी श्रेणी में है। जिन्हें आवास की सख्त जरूरत है। ऐसे परिवार के लोगों को ही सरकार यह सुविधा दे।