खड़े ट्रक से टकराए बाइक सवार, 3 दोस्तों की मौत:जशपुर में न्यू-ईयर मनाकर लौट रहे थे 4 युवक, एक आईसीयू में चल रहा इलाज

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, चारों बाइक सवार सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गए।घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है। हादसे में मरने वालों की पहचान एलेन्स तिर्की (18) निवासी खरीबहार, दीपसन टोप्पो (18) निवासी बांसाझाल, रोहित चौहान (17) के रूप में हुई है। वहीं, अदित्य बड़ा (18) निवासी बासाझाल की हालत नाजुक है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। नए साल का जश्न मनाने गए थे 4 दोस्त जानकारी के मुताबिक, 4 दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर तपकरा की ओर नए साल का जश्न मनाने गए थे। देर रात लवाकेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुनकुरी लावकेरा स्टेट हाईवे पर समडमा गांव के पास सड़क पर खराब ट्रक खड़ा था। उनकी बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई। घायल का आईसीयू में चल रहा इलाज तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने बताया कि, यह हादसा करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ है। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती है। आज शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ………………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 8 घायल: मृतकों में 16 साल की लड़की भी, 2 गंभीर; दशहरा देखकर लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के जशपुर में रविवार तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 16 साल की लड़की सहित 2 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। सभी लोग दशहरा उत्सव में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 ग्रामीण सवार थे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *