सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत:बलौदाबाजार में वाहन की टक्कर से हवा में उछले तीनों; सड़क किनारे खून से सनी मिली लाशें

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक शनिवार रात 8 बजे गातापार मेले से घर लौट रहे थे, तभी सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे। घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में मनोज पटेल (23), पूरन पटेल (21) और सुमन पटेल (24) शामिल है। तीनों बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के तारासिंह गांव के रहने वाले थे। खून से सने मिले तीनों युवकों के शव टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक हवा में उछल गए। एक युवक का शव सड़क किनारे फेंसिंग के दूसरी तरफ मिला, जबकि दो अन्य युवकों के शव सड़क किनारे खून से लथपथ मिले। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ड्राइवर फरार, मामल दर्ज स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लोगों ने बलौदाबाजार-सुहेला मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। मामले में पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आसपास के गांवों और मेले में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। …………………………. छत्तीसगढ़ में हादसे से संबंधित और भी खबर पढ़ें छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में 9 मौत: धमतरी में कार सवार 2 भाइयों ने तोड़ा दम, बस्तर एक्सीडेंट में 6 लोगों की गई जान छत्तीसगढ़ के धमतरी और बस्तर जिले में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। धमतरी में रविवार सुबह 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 2 भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस्तर में शनिवार को ट्रक पलट गया, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *