रायपुर में केमिकल से बन रहा था पनीर…2500KG जब्त:न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कई होटल-रेस्टोरेंट्स में होनी थी सप्लाई; फैक्ट्री सील

नए साल से पहले रायपुर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बीरगांव इलाके की एक फैक्ट्री पर टीम ने छापा मारा। अधिकारियों ने काशी एग्रो फूड्स फैक्ट्री से 2500 किलो नकली पनीर जब्त किया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कई होटलों में इसका सप्लाई होना था। फैक्ट्री के मालिक का नाम शिवम गोयल है जो आगरा का रहने वाला है। अफसरों ने जांच में पाया कि, इस पनीर में दूध की एक बूंद भी नहीं थी, बल्कि यह खराब क्वॉलिटी के तेल और हानिकारक केमिकल से तैयार किया गया था। रायपुर से बाहर भी यह पनीर सप्लाई किया जा रहा था। फिलहाल, फैक्ट्री को सील किया जा रहा है। संचालक के खिलाफ FIR भी होगी। तस्वीरों में देखिए खाद्य विभाग की कार्रवाई फैक्ट्री में कई केमिकल मिले करीब 3 से 4 घंटे तक चली जांच के बाद फैक्ट्री में बनाए जा रहे नकली पनीर का पता चला। जांच अधिकारियों को फैक्ट्री से कई तरह के केमिकल भी मिले। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि, इन्हें मिलाकर ही यह पनीर तैयार किया गया है। अफसरों ने बताया कि डालडा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, स्कीम मिल्क पाउडर मिलाकर पनीर तैयार किया गया था। जबकि पनीर सही तरीके से दूध से बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि, पनीर को ओडिशा भेजा जाता था। वहां के छोटे रेस्टोरेंट में सप्लाई भी की गई है। खराब क्वॉलिटी की पनीर बनाने की मिली थी सूचना बताया जा रहा है कि, खराब क्वॉलिटी की पनीर बनाने की सूचना खाद्य विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार को मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के अधिकारी सहायक आयुक्त मोहित बेहरा, नितेश मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राखी ठाकुर, क्षीरसागर पटेल, अजीत बघेल और सतीश राज के साथ मौके पर पहुंचे। कई दस्तावेज जब्त, फैक्ट्री होगी सील अधिकारियों ने फैक्ट्री के कई दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर, प्रोडक्ट में शामिल इंग्रेडिएंट्स की जानकारी, पैकेजिंग से जुड़े दस्तावेज और कई तरह के सामान जब्त कर लिए हैं। औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार ने बताया कि, फैक्ट्री को सील किया जा रहा है। संचालक के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा सकती है। इस तरह बनाते हैं नकली पनीर नकली पनीर को बनाने के लिए खराब दूध, आटा, डिटर्जेंट पाउडर, पाम ऑयल, ग्लिसरॉल मोनोस्टियरेट पाउडर जैसी चीजों को मिलाया जाता है। इसके अलावा असली पनीर के जैसा शेप (आकार) देने के लिए नकली पनीर में सल्फ्यूरिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी चीजें शरीर के लिए नुकसानदायक होती हैं। इस तरह करें नकली पनीर की पहचान आप घर में भी असली पनीर की पहचान कर सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका है कि इसे हाथों से मसलकर देखें। ऐसा करने पर नकली और मिलावटी पनीर का चूरा बन जाएगा क्योंकि यह पाउडर मिल्क से बनाया जाता है। जबकि असली पनीर ज्यादा सॉफ्ट होता है। ……………………………. नकली पनीर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… स्वास्थ्य मंत्री के लिए लाया गया पनीर निकला खराब: मनेंद्रगढ़ में खाद्य विभाग ने पनीर और दही का लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा रायपुर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के लिए मनेंद्रगढ़ में खाने के लिए पनीर मंगाई गई थी। उस पनीर की क्वालिटी खराब निकली है। अब मामले में एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद श्रीराम डेयरी से पनीर और दही का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर… रायपुर में पकड़ी गई नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री:स्किम्ड दूध में पाम ऑयल मिलाकर कर रहे थे तैयार; खाद्य विभाग ने किया सील रायपुर में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री बुधवार शाम पकड़ी गई है। पनीर बनाने के लिए दूध पाउडर के साथ पाम ऑयल मिलाकर पनीर तैयार किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वहां से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *