अकोला प्राइमरी स्कूल के बच्चों को वितरित किया गया 25 स्वेटर
बेमेतरा| ग्राम अकोला की शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को 25 स्वेटर वितरण किया गया। लीनेस क्लब प्रेरणा मेन एवं भाग्यश्री पोल ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को सामान बांटे। प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा एवं सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर क्लब ने बताया कि संस्थान के सभी सदस्यों को मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया। प्रेरणा समूह के संस्थापक रश्मि ताम्रकार ने कहा कि बच्चों के हित में कार्य कर खुशी महसूस हो रही है। क्लब की अध्यक्ष शशि तिवारी ने भी अपनी बातें रखी। इस अवसर पर भारती साहू, वर्णा गौतम, ललिता साहू, नीलम साहू, रानी रवानी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन लाल ठाकुर, जगाधर साहू, टहल साहू, प्रेमनारायण साहू, बलदाऊ पटेल, बहल साहू, मुन्नी यादव, पंचराम निषाद रामकुंवर ध्रुव, लता सेन सहित अन्य शामिल रहे।