दुर्ग में 2 बदमाशों को किया गया जिला बदर:दोनों अपराधी 1 साल तक जिले से रहेंगे बाहर, कलेक्टर ऋचा चौधरी ने की कार्रवाई
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के दो बड़े बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। कलेक्टर ने दुर्ग में पचरीपारा निवासी तेजिंदर सरदार उर्फ टोनी और भिलाई कैंप 2 के मोहम्मद इमरान के खिलाफ ये कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्रवाई की गई है। आदेश के बाद अब दोनों अपराधी 23 दिसंबर 2024 से लेकर एक साल तक जिला दुर्ग और उसके सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और धमतरी जिले की सीमाओं से बाहर रहेंगे। दोनों अपराधियों को एक सप्ताह के भीतर इन जिलों से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है। मो. इमरान के खिलाफ 18 अपराध दर्ज पुलिस अधीक्षक दुर्ग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद इमरान पिता मो. गुफरान थाना क्षेत्र छावनी का आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ थाना छावनी में अलग अलग धाराओं के तहत 18 प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार तेजिंदर सरदार भी थाना दुर्ग क्षेत्र का आदतन अपराधी है। इनके विरुद्ध थाना दुर्ग और थाना मोहननगर में कई आपराधिक गतिविधियों से संबंधित 9 प्रकरण दर्ज हैं। खिलाफ में गवाही देने वालों को था जान का खतरा दुर्ग एसपी ने जो कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी थी उसके मुताबिक दोनों इमरान और तेजिंदर दोनों खुंखार किस्म के अपराधी हैं। इनके आतंक से लोग भयभीत रहते हैं। इसके खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को जान का खतरा बना रहता है। दोनों अपराधी गुंडागर्दी, मारपीट, अवैध रूप से सट्टा खिलाने, वाहनों की चोरी और हत्या जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त रहते हैं। इनके साथ आस-पास के अपराधिक प्रवृति के लोग भी शामिल होते हैं, इसलिए इनकी आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और अंकुश लगाना जरूरी हो गया था। जिला दंडाधिकारी ने एसपी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए न्यायालयीन आदेश पारित कर दोनों को 1 साल के लिए जिलाबदर किया है।