रायगढ में 2 बाईक की आमने-सामने से भिड़ंत:5 युवक हुए घायल, 1 की हालत गंभीर, अमलीडीह रोड पर हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के अमलीडीह रोड पर दो बाईक आमने सामने से टकरा गई। इससे बाईक सवार 5 युवक घायल हो गए। जिसमें एक युवक को गंभीर चोट पहुंची। जिसे ईलाज के लिए रायगढ़ रिफर किया गया है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब साढ़े 8 बजे घरघोड़ा के अमलीडीह के पास भालूमार जाने वाले तिराहे के पास तेज रफ्तार दो मोटर सायकिल सामने से टकरा गई। इससे बाईक में सवार अमलीडीह का रहने वाला बबलू निषाद 22 साल, हेमसागर निषाद 23 साल, तरूण लाल राठिया 23 साल, भेण्ड्रा निवासी भुजगेन्द्र सारथी 23 साल व एक अन्य युवक गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने जब घटना को देखा, तो तत्काल मौके पर पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद डायल 112 के जवान वहां पहुंचे और घायलों को ईलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का ईलाज शुरू किया गया। एक घायल को रायगढ़ रिफर किया
बताया जा रहा है कि इस घटना से एक युवक को गंभीर चोट पहुंची। जिसे ईलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल काॅलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है। दूसरे युवक का हाथ फ्रेक्चर हो गया और 3 लोगों को मामूली चोटे आयी है। बताया जा रहा है कि दोनों ही बाईक तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण सड़क हादसा घटित हुआ।