रायगढ़ में CISF जवान से ठगी मामले में 2 गिरफ्तार:जामतड़ा से आरोपियों को पुलिस पकड़ कर लायी, प्लाट लोन दिलाने के नाम पर की गई थी ऑनलाईन ठगी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में सीआईएसएफ जवान ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ। जिस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है और उनके पास से नगद रूपए, मोबाईल व सीम जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि एनटीपीसी पुसौर में पदस्थ सीआईएसएफ प्रधान आरक्षक ज्योति प्रकाश सरकार 19 अक्टूबर 2023 को भारतीय स्टेट बैंक पुसौर से 3 लाख 51 हजार रूपए गोल्ड लोन लिया था। अगले दिन सुबह 10 बजे एक मोबाईल से उसे काॅल आया और बैंक से प्लाट लोन दिलाने के नाम पर उसे झांसे में ले लिया। इसके बाद ठगो ने यूनो बैंक एप डाउन लोड कराने के नाम पर ओटीपी ले लिया और दो किस्तों में 3 लाख 85 हजार रूपए ठग लिए। रूपए अलग अलग खाते में ट्रांसफर
जब ठगी का शिकार हो जाने की जानकारी ज्योति प्रकाश को लगी, तो उसने पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस व सायबर की टीम ने मामले में जांच शुरू की। जांच पर सायबर सेल द्वारा खातों एवं ठगी में उपयोग किए गए मोबाईल नंबर का रिपोर्ट खंगाला गया। तब पता चला कि 3 लाख से अधिक रूपए को अलग अलग खाते में ट्रांसफर किया गया है।
बिहार क्षेत्र में एक्टिव हुआ मोबाईल
जांच में मोबाईल नंबर से जानकारी हुई कि एक मोबाईल सीम कर्नाटक क्षेत्र के सिद्धराम बस्वराज मैत्री का है और दूसरा सीम वेस्ट बंगाल क्षेत्र का सुरजीत पात्रा का होना पाया गया। मामले में जांच की जा रही थी, तभी दोनों मोबाईल सीम बिहार क्षेत्र में एक्टिव हुआ है और उसका लोकेशन जामतड़ा जिला के हुकरी गांव बता रहा था। जिसके बाद 14 पुलिस जवानों की एक टीम बिहार झारखंड भेजा गया।
मोबाईल लोकेशन से पुलिस आरोपियों तक पहुंची
पुलिस टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर उस क्षेत्र में पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों द्वारा मोबाईल बंद-चालू किया जा रहा था। ऐसे में मोबाईल लोकेशन को ट्रेक करते हुए पुलिस टीम जामतड़ा पहुंची और करमाताड से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जमुरूद्वीन अंसारी 21 साल व बहारूद्वीन अंसारी 30 वर्ष बताया। आरोपियों से 3 मोबाईल, 2 सीम, नगद 8 हजार रूपए व एटीएम कार्ड, पेन कार्ड जप्त किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed