तालाब किनारे जुआ, पांच आरोपियों से 19 हजार जब्त
जांजगीर| अकलतरी तालाब के जुए खेल रहे 5 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अकलतरा पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम अकलतरी के तालाब में जुए का फड़ लगा है, जहां बड़ी संख्या में जुआरी रुपयों का दांव लगा रहे हैं, इधर सूचना मिलते ही साइबर व अकलतरा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, पुलिस ने मौके से बिलासपुर सिरगिट्टी निवासी अजय साहू (31 साल), राहुल टाण्डी (25 साल), कोटमीसोनार निवासी शिव कुमार चौहान (33 साल), गांधीदास मानिकपुरी (38 साल) और गतौरा निवासी निखिल कुमार श्रीवास (20 साल) को पकड़ा। पुलिस ने सभी जुआरियों के कब्जे से 19 हजार 500 रुपए जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया है।