सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे 18 को पकड़ा गया
कांकेर | पखांजूर थानांतर्गत पुलिस ने अलग-अलग सार्वजानिक स्थानों में शराब पीने को लेकर 18 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। ग्राम छोटे झाड़कट्टा में शराब पीने को लेकर जनक लाल दुग्गा व अन्य चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वही अलग-अलग स्थानों पर अनंत विश्वास, अरविंद उसेंडी, बल्लु राम नरेटी व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।