1341 पीएम आवास तैयार, 26 अधूरे पड़े
बालोद| नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1341 आवास पूरे हो चुके हैं। साथ ही बन रहे 26 आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने हितग्राहियों को कहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे का कार्य जारी है। भारत सरकार के पोर्टल में 80 हितग्राहियों के आवेदन की एंट्री की जा चुकी है। पोर्टल में एंट्री के लिए हितग्राही का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। साथ ही आवश्यक दस्तावेज जैसे आय प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी दस्तावेज और जिस भी हितग्राही के नाम से आवेदन किया गया है, उनके माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य है। परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत ऑनलाइन एंट्री का काम नगर पालिका में किया जा रहा है।