अमरकंटक से लौट रहे 13 लोगों को ट्रक ने कुचला:रायपुर में 2 बच्चों की मौत,गाड़ी खराब हुई,तो सड़क पर बैठा था धमतरी का परिवार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 13 लोगों को कुचल दिया। जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, सिलतरा के पास गाड़ी खराब होने पर रिपेयरिंग कर रहे थे। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी की है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुआ है। धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था। रात में अमरकंटक से धमतरी लौट रहे थे। तूफान गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 13 लोग सवार थे। सड़क पर बैठे थे लोग, ट्रक ने रौंदा इसी दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी में खराबी आ गई। तभी पीछे से तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ आ रहे ट्रक ने तूफान गाड़ी और लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, गाड़ी की रिपेयरिंग करने के दौरान कुछ लोग सड़क के किनारे बैठे थे। कुछ गाड़ी के अंदर थे। हादसे में दो बच्चे आरध्य साहू (12) और मोनिका साहू(14) ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचला गए। वहीं, करीब 11 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ने जानबूझकर मारी टक्कर- पीड़ित सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर लहर के मुताबिक, पीड़ित परिवार की गाड़ी खराब होने की वजह से सड़क किनारे गाड़ी की रिपेयरिंग कर रहे थे। तूफान गाड़ी के ड्राइवर ने एहतियात बरतने के लिए पार्किंग लाइट और हेडलाइट भी जला रखी थी। लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जानबूझकर खड़ी गाड़ी पर टक्कर मारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। …………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला…तीनों की मौत: राजनांदगांव में टक्कर से दूर गिरे, टुकड़ों में बंटी लाश, हड्डियां हो गई चकनाचूर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। युवक बाइक से दूर जाकर गिरे, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मामला घुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहा का है। पढ़ें पूरी खबर…