रायगढ़ में 111 किलो गांजा जब्त:4 गाड़ियों के साथ 3 आरोपी पुलिस हिरासत में, किराए के मकान में रह कर करते थे गांजा की बिक्री
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गांजा की बड़ी खेफ को पुलिस ने पकड़ा है। चार पहिया वाहन समेत किराए के मकान में करीब 111 किलो गांजा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही 3 लोगों को भी पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सर्किट हाउस रोड पर एक स्वीप्ट गाड़ी में काफी मात्रा में गांजा का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर तैनात हो गई और दोपहर में करीब 3 बजे एक गाड़ी को रोककर तालाशी ली गई। जहां गाड़ी में 1-1 किलो के 13 पैकेट गांजा मिला। पुलिस ने वाहन चालक महेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया और सूचना यह भी थी कि उसके किराए के मकान में खड़ी गाड़ी व घर में गांजा रखा हुआ है। अलग अलग पैकेट में मिला गांजा
तब पुलिस ने उसे उसके सर्किट हाउस क्षेत्र के किराए के मकान पर ले कर पहुंची। यहां गाड़ियों में व घर की जांच करने पर अलग अलग पैकेट में गांजा मिला। ऐसे में कुल 111 किलो गांजा को पुलिस ने जब्त किया और मामले में जुड़े महेन्द्र सिंह समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है। बिक्री के रखा था मादक पदार्थ
बताया जा रहा है कि संभवतः ओड़िसा से गांजा लेकर वह आता था और उसकी बिक्री की जाती थी। आज भी बिक्री करने के लिए कहीं ले कर जा रहा था, तभी पुलिस ने महेन्द्र सिंह को पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी एनू देवांगन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सर्किट हाउस रोड पर गाड़ी को रोका गया। जिसमें 13 पैकेट में 13 किलो गांजा मिला है। उसके निवास स्थान पर जांच करने पर वहां भी मादक पदार्थ मिला। 4 गाड़ी को जब्त कर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।